पैसे दोगुना का लालच पड़ा महंगा, चिटफंड कंपनी लोगों के लाखों रुपये लेकर हुई फरार

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 08:21 PM (IST)

बरेली: कुछ ही समय में रकम दो गुना करने का लालच लोगों को बहुत महंगा पड़ गया है। एक चिटफंड कंपनी ने लोगों के लाखों रुपयों का चूना लगाकर रफु चक्कर हो गई। फ्राड का पता चलने पर लोगों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जेकेवी मल्टी स्टेट रियल एस्टेट डवलपर्स लिमिटेड एवं जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर समेत नौ लोगों के खिलाफ थाना किला में चार मुकदमे दर्ज हुए हैं। यह सभी मामले कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए हैं। नवाबगंज के गांव बरौर निवासी गुलाम साबिर समेत चार लोगों ने महानगर लखनऊ के विकास नाथ त्रिपाठी, इज्जतनगर के परतापुर निवासी मोहम्मद सलीम, काफ ग्रांट टोला रानी मंडी प्रयागराज के ज्ञानेश पाठक, मोहन गार्डन पश्चिमी दिल्ली के मनीष कौशल, इंदिरापुरी गाजियाबाद के बागेश मिश्रा, वार्ड 47 फतेहउल्लागंज तिकुनिया थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के सलीम अहमद, शिवाकांत त्रिपाठी, गिरीताल काशीपुर उत्तराखंड के रविंद्र कुमार चौहान और लखनऊ में मारुति नगर के प्रबल कौशिक पर आरोप लगाया था कि विकासनाथ, मो. सलीम व प्रबल खुद को कंपनी का डायरेक्टर और अध्यक्ष बताकर अन्य लोगों के साथ क्षेत्र में आते थे।

कुछ ही समय में रकम को दोगुना करने का दिया लालच
पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि ये लोग कुछ ही समय में रकम को दोगुना करने और उतनी ही कीमत का प्लॉट देने की बात कहते थे। आरोपियों ने उनसे करीब डेढ़ लाख रुपये जमा करा लिए। कंपनी का ऑफिस सिटी स्टेशन के पास बताया गया और जब रकम वापसी का समय आया तो आरोपी ताला डालकर फरार हो गए। पीड़ितों ने इसकी शिकायत किला पुलिस से की लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब कोर्ट के आदेश से किला पुलिस ने गुलाम साबिर समेत नवाबगंज के गांव बरखन के नूर हसन ने 25 हजार, बरौर गांव के मो. इरफान ने 57 हजार, लाठपुर उस्मानपुर के अनीस अहमद ने 1.20 लाख रुपये हड़पने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static