चित्रकूट: प्राचीन यज्ञवेदी मंदिर की दीवार पर चस्पाया औरंगजेब की तस्वीर, बवाल के बाद महंत समेत 3 पर FIR
punjabkesari.in Monday, Aug 09, 2021 - 08:52 PM (IST)

चित्रकूटः मंदिर के प्रचार-प्रसार करने के मकसद से उत्तर प्रदेश चित्रकूट के प्राचीन यज्ञवेदी मंदिर की दीवार पर मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीर वाला बैनर लगाना महंत सत्यप्रकाश को भारी पड़ा। जहां हिंदू युवा वाहिनी के भारी विरोध के बाद महंत समेत सहयोगी चरण दास व पुजारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि रामघाट में मंदाकिनी तट पर स्थित मंदिर पर महंत सत्यप्रकाश ने औरंगजेब संग बैनर लगा दिया। वहीं महंत की इस कृत्य को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस में शिकायत की और जबरदस्त विरोध दर्ज कराया। इसके बाद है महंत समेत तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई।
महंत की इस कृत्य को लेकर हिंदू संगठन के जिलाध्यक्ष बुद्ध प्रकाश ने बीते गुरुवार को कर्वी कोतवाली में इसको लेकर तहरीर दी जिसमें कहा गया है कि यज्ञवेदी मंदिर के महंत सत्यप्रकाश दास और उनके सहयोगी चरण दास व पुजारी ने मंदिर और खुद का प्रचार करने के लिए बैनर बनवाया था। मुगल शासक को महान दर्शाने का काम घृणित है।
वहीं सत्यप्रकाश दास ने कहा कि मंदिर में औरंगजेब का ताम्रपत्र मौजूद है। मंदिर को लेकर उन्होंने जो लोगों से सुना था और पढ़ा था, उसी के आधार पर यह बैनर बनवाया गया।
इस बाबत सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा कि सामाजिक संगठन की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 151 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

J&K: स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

''राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम बाकी है...अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन की रिकवरी के लिए अमिताभ ने भेजा खास संदेश

आज का राशिफल 14 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा