Chitrakoot News: डीजे में नहीं बजा दूल्हे की पसंद का गाना तो जमकर हुई मारपीट, दुल्हन ने वापस लौटाई बारात

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 03:17 PM (IST)

(वीरेंद्र शुक्ला)Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले में एक शादी समारोह में बारातियों ने जमकर तांडव मचाया।  मिली जानकारी के अनुसार बारात जैसे ही दुल्हन के दरवाजे पहुंची तो बारात पक्ष के कुछ लोगों ने विरोध जताया की डीजे वाला दूल्हे के पक्ष वालों के मन मुताबिक गाना नहीं बजा रहा है, जिसको लेकर विवाद हो गया और बरातियों  के मनपसंद गाना ना बजाने पर बाराती पक्ष के लोगों ने शराब के नशे में डीजे वाले और दुल्हन के भाइयों की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया और बारात बिना दुल्हन के बैरंग ही लौट गई।

PunjabKesari

मऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरौंधा गांव का है मामला
दरअसल पूरा मामला मऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरौंधा गांव का है। जहां शिवलाल नाम के व्यक्ति के बेटी की शादी रैपुरा गांव के निवासी शिव कुमार के बेटे अजय कुमार से होनी थी। बारात के द्वारचार का नेग चल रहा था कि तभी  दूल्हे पक्ष के लोगों ने डीजे में अपने मनपसंद का गाना बजाने को लेकर डीजे वाले से भिड़ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। दुल्हन के भाई डीजे वालों को बचाने के लिए आए तो बाराती पक्ष के लोगों ने दुल्हन के भाइयों के साथ भी मारपीट कर दी, जिससे कई लोग घायल हो गए। वहीं मारपीट और बारातियों की गुंडई से परेशान होकर दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले गई और पीड़ित दुल्हन के पिता की तहरीर पर आरोपी बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

PunjabKesari

मारपीट करने वाले बारातियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर
बताया जा रहा है कि दुल्हन के पिता ने दूल्हे पक्ष के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्होंने बेटी की शादी अजय के साथ तय की थी जो उन्होंने सीमित दहेज देने की बात कही थी लेकिन, दूल्हे पक्ष के लोगों द्वारा बारात के दिन द्वारचार पर 21 हजार का नेक मांगा जा रहा था जिस पर उनके ना देने पर दूल्हे पक्ष के लोग खफा हो गए और बहाना बनाकर कहीं खाने की कमी निकालने लगे तो कहीं लड़की पक्ष के लोगों से गाने के नाम पर  उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लग लग गए। वहीं क्षेत्राधिकारी मऊ राजकमल का कहना है कि इस मामले में बारातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static