''आंखें बंद करो मैं तुम्हारे गले में लॉकेट पहनाऊंगा...'' आंखें बंद करते ही पति ने रेत दिया गर्भवती पत्नी का गला, पेट पर भी किए वार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 12:26 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पति हैवान बन गया और उसने अपनी गर्भवती पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पत्नी के पेट पर ताबड़तोड़ वार किए और गर्भ में पल रहे शिशु को भी मार डाला। महिला सात महीने की गर्भवती थी। महिला और गर्भस्थ शिशु को मारते हुए दरिंदे के जरा भी हाथ नहीं कांपे।
सात महीने की गर्भवती थी पत्नी
ये वारदात मेरठ के गंगानगर के अम्हेड़ा गांव की है। यहां पर आरोपी रविशंकर ने अपनी पत्नी सपना (26) की चाकू व ब्लेड से हमला कर हत्या कर दी। दोनों के घर कुछ समय बाद किलकारियां गूंजने वाली थी। सपना सात महीने की गर्भवती थी। वो काफी खुश थी और बच्चे के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन उसके पति ने ही उसकी सारी खुशियां लूट ली और उसे और उसके बच्चे को मार डाला।
गले में लोकट डालने के बहाने बंद कराई आंखे
जानकारी के अनुसार, लिसाड़ीगेट क्षेत्र के जाटवगेट निवासी सपना माता-पिता की मौत के बाद अम्हेड़ा गांव में अपनी बहन ममता और जीजा मुन्ना के साथ रहती थी। इसी वर्ष 23 जनवरी को सपना की शादी बहन और जीजा ने भावनपुर क्षेत्र के किनानगर निवासी रविशंकर से कराई थी। रविशंकर की गांव में ही किराना की दुकान है। पांच दिन पहले सपना अपने जीजा और बहन से मिलने के लिए अम्हेड़ा गांव आई थी। रविशंकर ने पत्नी को फोन किया और कहा कि उसने बुरा सपना देखा है, वो उससे मिलना चाहता है। इसके बाद वो अम्हेड़ा पहुंचा। इस दौरान उसका जीजा और बच्चे घर में नहीं थे और बहन बाहर कोई काम कर रही थी। इसी बीच रविशंकर ने घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और पत्नी को लेकर मकान की पहली मंजिल पर चला गया। गले में लॉकेट पहनाने के बहाने आरोपी ने सपना की आंखें बंद कराई और चाकू व ब्लेड से उस पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी।
जानिए क्यों की हत्या
जब आरोपी ने उस पर ताबड़तोड़ वार किए तो चीखें सुनकर बहन व आसपास के लोग मौके पर दौड़े। दरवाजा बंद होने की वजह से लोग घर के अंदर नहीं जा सके, लेकिन वहां भीड़ जमा हो गई थी। आरोपी ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला। लेकिन, तब तक सपना मर चुकी थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतका के परिजनों की और से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति रविशंकर, ससुर विशंबर, सास विमला, नंद रजनी व रचना के खिलाफ हत्या व दहेज हत्या का केस दर्ज कर दिया है। वहीं, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पत्नी की कमर पर हाथ रखे हुए थे, उसे कहा कि अपनी आंखें बंद करो मैं तुम्हारे लॉकेट लाया हूं अपने हाथों से गले में पहनाऊंगा। सपना ने आंखें बंद की मैंने उसका गला रेत दिया। उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।