CM योगी के फरमान का नहीं दिखा कोई असर, आवारा सांडों ने बीच सड़क पर मचाया तांडव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 03:26 PM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवारा गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाने का फरमान सुनाया जारी किया है।  बावजूद भी आवारा गोवंश सड़कों पर अभी भी बेखौफ संग्राम करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला हरदोई जिले से सामने आया है। जहां पर डीएम बंगले को जाने वाली सड़क पर  2 सांड आपस में भिड़ गए। घंटो तक साड़ की वजह से जाम लगाया। असा पास के लोग सड़ों का संग्राम को देखत रहे ।  कोई भी सांड ना तो हार मानने को तैयार था और ना ही कोई  पीछे हटने को तैयार था। कुछ देर के बाद स्थानीय लोग ईंट फेंक कर भगाते रहे तब कही जाकर सांड का युद्ध बंद हुआ।



जानकारी के मुताबिक मामला हरदोई नगर पालिका के अंतर्गत का बताया जा रहा है। जहां पर डीएम बंगले की तरफ जाने वाली सड़क पर दो  सांड आपस में भिड़ गए। जिससे काफी देर तक रास्ते में जाम लगा रहा। कुछ लोगों ने रास्ते को बदल कर दूसरे रास्ते से जान उचित समझा। काफी देर के बाद स्थानीय लोगों ने साड़ को भगाया। स्थानीय नागरिक  ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश के बाद भी आवारा गोवंश को गोशाला में नहीं रखा जा रहा है। जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि किसी दिन साड़ की वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता है। 

Content Writer

Ramkesh

Related News

जाति के आधार पर बांटने वाली राजनीति से नहीं होगा राज्य का कल्याण: CM योगी

'औरंगजेब की आत्मा सचमुच इनके अंदर घुस चुकी है', सपा को लेकर बोले CM योगी आदित्यनाथ

''CM योगी पर कहने से पहले अपने गिरेबान में झांक लें अखिलेश...'' भूपेंद्र सिंह चौधरी का सपा पर पलटवार

CM योगी के कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र को मिला स्मार्ट फोन, शातिर चोर छीनकर हुआ फरार.... पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

CM योगी की सियासी मजबूरी है ‘मिल्कीपुर’! उपचुनाव से पहले कल जनसभा में हुंकार भरेंगे मुख्यमंत्री, देंगे 1000 करोड़ की सौगात

Gorakhpur News: जनता दर्शन कार्यक्रम में बोले CM योगी आदित्यनाथ- ''बिना चिंता कराइए इलाज, पैसा देगी सरकार''

Gorakhpur News: जनता दर्शन में CM योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, बोले- ''किसी के साथ नहीं होने देंगे अन्याय''

UP Politics News: ''अब राज्य में कोई दंगा नहीं होता और जो लोग अशांति फैलाते थे, वे अब बेचैन हैं'', CM योगी का व‍िपक्ष पर वार

CM योगी ने बहराइच में भेड़िए के हमलों से प्रभावित इलाकों का किया हवाई निरीक्षण, मारे गए मासूमों के परिजनों से मुलाकात की

Vishwakarma Jayanti: CM योगी आज बांटेंगे 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज, हस्तशिल्पियों को देंगे टूलकिट