Varanasi: सीएम Yogi Adityanath ने काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका माथा, की प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना
punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 08:56 AM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन किए। वाराणसी (Varanasi) में फार्मा सेक्टर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होने के बाद सीएम योगी (Yogi Adityanath) सबसे पहले नमो घाट पहुंचे। वहां से वे नाव से गंगा (Ganga) के दूसरी ओर बने टेंट सिटी पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री नाव से विश्वनाथ धाम (Vishwanath Temple) के गंगा द्वार की ओर बढ़े, जहां से वे पैदल मुख्य मंदिर पहुंचे और षोडशोपचार पद्धति से भगवान विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना की।
प्रयागराज न्याय का पवित्र मंदिर है: योगी आदित्यनाथ
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम के त्र्यंबकेश्वर सभागार में आयोजित नौ दिवसीय रामायण महा यज्ञ में भी भाग लिया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा द्वार पर जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारों के साथ मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज न्याय का पवित्र मंदिर है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही प्रयागराज की धरती प्रेरणा रही है। यह धर्म का घर है, यहीं से अध्यात्म अपनी प्रेरणा लेता है। राष्ट्र के लिए एक शैक्षिक केंद्र के रूप में, प्रयागराज महत्वपूर्ण रहा है। प्रयागराज न्याय का पवित्र मंदिर है।
ये भी पढ़ें: CM योगी ने प्रदेश वासियों को दिया बड़ा तोहफा, राजधानी लखनऊ में VFS वीजा सेंटर का किया उद्घाटन
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (एचसीबीए) के 150 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

सर्बिया में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- अभूतपूर्व परिवर्तन से गुजर रहा भारत, बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

इराक में ISIS आतंकी कर रहे रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल ! UN अधिकारी जुटा रहे सबूत

जींद में AAP की तिरंगा यात्रा आज, अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान पहुंचेंगे