सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने फिर ली BJP की सदस्यता, जानिए इसकी वजह और रणनीति
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 03:42 PM (IST)
BJP Membership Campaign: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने राज्य में भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 की शुरुआत के लिए पार्टी राज्य मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की नवीनीकृत सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को सदस्यता का प्रमाण पत्र प्रदान किया। दरअसल, यूपी में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान दो सितंबर को शुरू हुआ और 25 सितंबर तक चलेगा। इसी अभियान में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने फिर से पार्टी की सदस्यता ली है।
बीजेपी सभी समाज और वर्गों को जोड़ने वाली पार्टी हैः योगी
सीएम योगी ने कहा कि ''हम दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के सदस्य हैं। हम पहले से सदस्य है रिनिवल के लिए फिर जुड़े है। भारत के अंदर केवल बीजेपी कैडर पार्टी है। BJP एकमात्र पार्टी जो भारत की आत्मा का प्रतिनिधित्व करती है। बीजेपी सभी समाज और वर्गों को जोड़ने वाली पार्टी है। 1977 में जब लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया था, तब हमारी पार्टी आगे आई। कोरोना महामारी में रक्षा के लिए बीजेपी ने सेवा ही संगठन अभियान चलाया। भारत की माटी से प्यार करने वाला बीजेपी से जुड़ना चाहता है, जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर बाटने की कोशिश की जाती है। उनके पास जरूर जाएं जो आपका इंतजार कर रहे।
सीएम योगी ने की अपील
सीएम योगी ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भाजपा के सदस्यता अभियान को राम के काम की तरह लें। उन्होंने सुंदरकांड की पंक्ति उद्धत करते हुए कहा, ''मेरी आप सबसे अपील है कि हम उन लोगों के पास जाएं जो आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। लक्ष्य एक ही होना चाहिए कि राम काज कीन्हें बिनु मोहे कहां विश्राम।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक वास्तव में भारत की मिट्टी से प्यार करने वाला हर व्यक्ति भाजपा के साथ जुड़ना चाहता है लेकिन जब हम उस तक नहीं पहुंचते हैं तो उसके मन में पीड़ा होती है। तब विपक्षी ताकतों के दुष्प्रचार के कारण उसके मन में संकोच का भाव आ जाता है। हमें इस संकोच के दायरे को समाप्त करना है और उन्हें अपने साथ जोड़ना है। इस दृष्टि से यह सदस्यता अभियान आपके लिए एक सुअवसर है।''
योजनाओं का लाभ मिलने वालों को बनाने सदस्यः योगी
अपने संबोधन के दौरान योगी ने कहा, ''जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, जिन लोगों को मुफ्त बिजली का कनेक्शन मिला है, जिन छह लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी मिली है, हमें उन सभी तक पहुंचकर उन्हें सदस्य बनाना होगा। हम सबको प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सदस्य बनने के लक्ष्य को पूरा करना है।'' उन्होंने कहा, ''हम पहले से ही पार्टी सदस्य हैं लेकिन साधारण सदस्य के रूप में पार्टी ने एक निश्चित समय सीमा तय की है, इसलिए सदस्यता के नवीनीकरण की दृष्टि से हम फिर इस अभियान से जुड़ रहे हैं।''