दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे CM योगी, राममंदिर निर्माण को लेकर होगी अहम बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 05:11 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। आदित्यनाथ बुढ़वा मंगल की संध्या पर मंगलवार को पहुंच कर गोरक्षनाथ जी का दर्शन पूजन कर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कर आशीर्वाद लिया। सूत्रों की माने तो सीएम गोरखनाथ मंदिर में शहर के बड़े उद्यमियों के साथ बैठक कर श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान पर चर्चा कर समर्थन की अपील करेंगे।

बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय, आरएसएस के सर सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के इस बैठक में शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है। सूत्रों की माने तो आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे। सीएम योगी बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के खाते में योजना अंतर्गत दूसरी एवं तीसरी किस्त स्थानांतरित करेंगे। वहीं सीएम जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने इस प्रवास में कुशीनगर जिले में हो रही राष्ट्र संत मोरारी बापू की रामकथा सुनने भी जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static