PM Modi की मां के निधन पर CM योगी हुए भावुक, बोले- एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 09:00 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीरा बा (Heera Ba) के निधन पर शोक जताते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।ॐ शांति!'

PunjabKesari

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया था। उन्हें यू एन मेहता हृदय रोग संस्थान में 2 दिन पूर्व भर्ती कराया गया था।  हीरा बा ने आज तड़के ब्रह्म मुहूर्त में करीब साढ़े तीन बजे अंतिम श्वास ली। उन्होंने हाल ही में अपनी सौंवी वर्षगांठ मनायी थी। प्रधानमंत्री मोदी कल भी अहमदाबाद में मां को देखने गए थे।

PunjabKesari

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने हीरा बा के निधन पर जताया शोक
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा है कि मा0 प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता श्रीमती हीराबेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, शोक की इस घड़ी में मा. प्रधानमंत्री जी, परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों को संबल प्रदान करें।

PunjabKesari

BSP सुप्रीमो मायावती ने हीराबेन के निधन पर जताया शोक
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

PunjabKesari

यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने जताया दुख
उत्तर प्रेदश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माता जी के अत्यंत दुःखद निधन से स्तब्ध व दुखी हूँ। प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static