CM योगी ने दी Republic Day की बधाई, कहा- सभी संविधान में निहित कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लें
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 08:46 AM (IST)
लखनऊ: आज देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी से संविधान में निहित कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लेने का आह्रवान किया।
प्रदेश वासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2025
यह गौरवशाली पर्व हमारे महान संविधान, लोकतांत्रिक परंपराओं और देश के अमर सपूतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है।
आइए, हम सभी संविधान द्वारा प्रदत्त कर्तव्यों के पालन हेतु संकल्पित हों।
जय हिंद! pic.twitter.com/LhjF4LDdef
मुख्यमंत्री योगी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” उन्होंने कहा, “यह गौरवशाली पर्व हमारे महान संविधान, लोकतांत्रिक परंपराओं और देश के अमर सपूतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है।” योगी ने आह्वान किया “आइए, हम सभी संविधान में निहित कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लें। जय हिंद!”
— Governor of Uttar Pradesh (@GovernorofUp) January 26, 2025
राज्यपाल ने दी बधाई
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस का पर्व हम सभी को एक सूत्र में बांधने वाली भारतीयता के गौरव का उत्सव है। हमारा संविधान प्रत्येक भारतीय नागरिक के अधिकारों और कर्तव्यों का मार्गदर्शन करता है। यह दिवस हमें संविधान की ताकत और हमारे कर्तव्यों को समझने की प्रेरणा देता है।