केंद्र, राज्य सरकार संविधान के मूल मूल्यों पर ईमानदारी से अमल करेंः मायावती

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 03:49 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार एवं बहुजन समाज के महानायक भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को नमन किया। 

मायावती ने की ये अपील 
मायावती ने सोशल मीडिया मंच‘एक्स' पर अपने संदेश में कहा कि पूरा देश आज संविधान दिवस मना रहा है। इस विशेष अवसर पर वे बाबा साहेब को नमन करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों से यह अपेक्षा करती हैं कि वे केवल संविधान दिवस मनाने तक सीमित न रहें। बल्कि संविधान के समतामूलक, मानवतावादी और कल्याणकारी उद्देश्यों पर ईमानदारी और निष्ठा से अमल करें। 

'जय भीम, जय भारत, जय संविधान: मायावती 
मायावती ने कहा कि जनता सरकार से उम्मीद करती है कि वह संविधान में निहित मूल मूल्यों के अनुरूप कार्य करते हुए समाज के कमजोर वर्गों, बहुजन, दलित, पिछड़े और वंचित समुदायों की आकांक्षाओं को पूरा करे। उन्होंने कहा कि संविधान डॉ. आंबेडकर की ऐसी देन है, जो भारत को सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे के सिद्धांतों पर आगे बढ़ने की राह दिखाता है। बसपा अध्यक्ष ने अपने संदेश के अंत में कहा कि यही समय की मांग है कि सरकारें संविधान के मार्ग पर चलते हुए देश की जनता की उम्मीदों को पूरा करें। उन्होंने अपने संदेश का समापन 'जय भीम, जय भारत, जय संविधान' के नारे के साथ किया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static