सीएम योगी ने ISRO की सफलता के लिए वैज्ञानिकों को दी बधाई, कहा- भारत के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण! जय हिंद!
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:30 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरिक्ष में नवीनतम उपलब्धि के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों के समर्पण एवं विशेषज्ञता की सराहना की। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट' (स्पेडेक्स) के तहत उपग्रहों की सफलतापूर्वक डॉकिंग की। यह भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना समेत भविष्य के विभिन्न मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Congratulations team @isro on this historic achievement!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2025
Bharat has become the 4th nation to successfully achieve space docking, marking a giant leap in our space capabilities.
The SpaDeX docking process was executed with flawless precision.
This extraordinary milestone…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर अंग्रेजी में पोस्ट किया, ‘‘इसरो की टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई। भारत अंतरिक्ष डॉकिंग को सफलतापूर्वक हासिल करने वाला चौथा देश बन गया है, जो हमारी अंतरिक्ष क्षमताओं में एक बड़ी छलांग है। स्पैडेक्स डॉकिंग प्रक्रिया को त्रुटिहीन सटीकता के साथ निष्पादित किया गया।'' उन्होंने कहा कि यह असाधारण उपलब्धि अभियान में लगे प्रतिभाशाली वैज्ञानिकरें के समर्पण एवं विशेषज्ञता को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण! जय हिंद!
वहीं, एक अन्य पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले दशक में स्पेस टेक्नोलॉजी में अद्वितीय उपलब्धियां देखी हैं। भारत ग्रहों के बीच रिसर्च से लेकर रिकार्ड तोड़ने वाले उपग्रहों को लाॅन्च करने और आज की ऐतिहासिक स्पेस डॉकिंग सफलता हासिल करने के साथ स्पेस रिसर्च को आकार दे रहा है।''