हाई स्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को CM योगी ने दी बधाई, छत्तीसगढ़ के CM ने UP सरकार पर साधा निशाना, पढ़ें यूपी की 10 बढ़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 06:23 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को सीएम योगी ने बधाई दी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर जिले की प्रियांशी सोनी 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष पायदान पर रही, जबकि कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे और अयोध्या की मिश्कत नूर दोनों ही 97.83 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे पायदान पर रहे।
BJP पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- शहरों में सभी समस्याएं भाजपा सरकार की देन है
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए उनकी पार्टी को वोट देने की लोगों से अपील की और शहरों की समस्याओं के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया।
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने UP सरकार पर साधा निशाना, कहा- सबसे ज्यादा अपराधी UP में हैं...पुलिस हिरासत में मार दी गई गोली
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कुख्यात अपराधी गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी हुई है। यूपी पुलिस को गुड्डू मुस्लिम की लास्ट लोकेशन ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मिली है। वहीं, जब इस बारे में छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपराधी तो उत्तर प्रदेश में हैं। इसी दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था नहीं है।
सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 10वीं की परीक्षा में किया टाॅप, 600 में 590 अंक किए प्राप्त
लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार यानी आज दोपहर डेढ़ बजे जारी हो गया है। सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 10वीं की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। प्रियांशी ने 600 में 590 अंक किए प्राप्त किए है। वहीं, दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के रहने वाले कुशाग्र पांडे ने 97.83 और अयोध्या की मुश्कत नूर को 97.83 है। तीसरे नंबर पर मथुरा के कृष्ण झा को 97.67 अंक हासिल हुए हैं।
UP Board 12th Result 2023: शुभ छापरा ने किया टाॅप, 500 में 489 अंक किए प्राप्त
लखनऊ: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 12वीं की परीक्षा में शुभ छापरा ने टॉप किया है। शुभ छापरा ने 500 में 489 अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि इस बार इंटर में कुल 75.52 प्रतिशत बच्चे पास हुए। इसमें बालकों की संख्या 69.34 प्रतिशत रही और बालिकाओं की संख्या 83.00 प्रतिशत रही।
बरेली: BJP के पूर्व विधायक ने 55 साल की उम्र में की 12वीं पास, अब कर सकते हैं कानून की पढ़ाई
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) उर्फ पप्पू भरतौल ने 55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) की परीक्षा पास की है। बताया जा रहा है कि इसके बाद अब वह कानून की पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं।
प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने प्रेमिका के पति को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमरोहा (मोहम्मद आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामनगर में दिनदहाड़े एक महिला के प्रेमी ने महिला के पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
UP Nikay Chunav: सपा ने मतदाताओं के लिए जारी की अपील, मनरेगा की तर्ज पर रोजगार गारंटी का किया वादा
लखनऊः उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्य के नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आज यानी मंगलवार को मतदाताओं के लिए अपील जारी की और कहा कि, सपा के जीतने पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) की तर्ज पर नगरीय रोजगार गारंटी योजना शुरू की जाएगी।
पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- देश की सेवा में योगदानों के लिए वे सदैव किए जाएंगे याद
लखनऊः आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की।
अतीक और अशरफ के ISI कनेक्शन आए सामने, पुलिस हाथ लगे बड़े सुराग
प्रयागराज: माफिया आतीक आहमद और उसके भाई अशरफ के (Pakistani) के आतंकी संगठन आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने के पुलिस को अहम सुराग मिले है। पुलिस सूत्रों की मानें तो करेली से गिरफ्तार आतंकी जीशान कमर की पासपोर्ट बनवाने में अशरफ ने मदद की थी।