CM का ऐलान- आंधी-बारिश से हुई जनहानि के पीड़ितों को दें 4-4 लाख की मदद

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 12:31 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा अन्य क्षेत्रों में हुई बे मौसम बारिश से फसलों के नुकसान का आलंकलन कर प्रवित किसानों को तत्काल अर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने बारिश के दौरान बिजली गिरने के कारण हुई जनहानि में पीड़ितों को 04-04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि शनिवार रात और रविवार सुबह प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई आई आंधी, बारिश, ओलावृष्टि हुई है। मकान, पेड़ व खंभे गिरे है। इस दौरान सात लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को कृषि विभाग के साथ मिलकर बेमौसम बारिश के कारण फसलों के नुकसान का आकलन करते हुए किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static