मिर्जापुर हादसे में हुई जनहानि पर सीएम योगी ने जताया दुख, घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 10:22 AM (IST)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दस लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

सीएम कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ''सीएम योगी ने जनपद मीरजापुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

 


हादसे में घायल तीनों की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर कटका गांव के पास बीती रात करीब एक बजे यह हादसा उस समय हुआ जब श्रमिकों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दस युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत गंभीर बताई गई। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात लगभग एक बजे भदोही जिले तिउरी गांव से एक मकान के छत की ढलाई कर कुछ श्रमिक अपने घर वाराणसी की ओर ट्रैक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे कि कछवा थाना क्षेत्र में प्रयागराज वाराणसी हाईवे पर औराई की आ रही एक अनियंत्रित ट्रक के बीच टक्कर हो गई।

गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम
इस हादसे में मिर्जामुराद के सिंहपुर गांव निवासी भानू (25),विकास (30),बीरबलपुर गांव के अनिल (35), सूरज कुमार (22),सनोहर (25), राकेश कुमार (25), नितिन (22), रोशन कुमार (25), प्रेम कुमार (40) और राहुल कुमार (26) की घटना स्थल पर हो गई है। घायलों में आकाश (18),जमुनी (26) और अजय को वाराणसी इलाज के लिए भेजा गया है। डाक्टरों के अनुसार तीनों की स्थिति गंभीर है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी जिससे उसमें बैठे कुछ लोग सड़क पर गिरे और उन्हे ट्रक ने रौंद दिया जबकि कुछ लोग गढ्ढे में भी गिर गए थे। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जाम लगा दिया। मौके पर खुद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित भारी संख्या में पुलिसबल पहुंच कर मामले को संभाला और नागरिकों को समझा बुझाकर कर शांत कराकर जाम खाली कराया।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static