प्रतापगढ़ हादसे में 14 लोगों की मौत, CM योगी ने परिजनों को दी 2-2 लाख रूपए की मदद

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 12:14 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ के मानिकपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। गुरूवार मध्य रात्रि खड़े ट्रक में टकराने से एसयूवी वाहन पर सवार छह बच्चों समेत 14 बारातियों की मौत हो गयी थी।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानिकपुर के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुये मृतकों के परिजनों के प्रति आनी संवेदना व्यक्त की है। योगी ने मृतक के परिजनो को दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static