दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजनों को CM योगी ने सौंपा 34 लाख का चेक, बोले- बच्चों की शिक्षा की न करें चिंता

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 04:37 PM (IST)

Gorakhpur News (रुद्र प्रताप सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जनता के प्रति संवेदनशील भावना रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सड़क हादसे (road accident) में दिवंगत होमगार्ड्स जवान नारदमुनि के परिजन को कुल 34 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। साथ ही सीएम ने परिवार वालों को सांत्वना देते हुए कहा कि, भरण पोषण और बच्चे की बेहतर शिक्षा में कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएंगी।

PunjabKesari

बता दें कि शनिवार सुबह राज्य के मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) स्थित अपने सभाकक्ष (assembly room) में होमगार्ड्स जवान स्वर्गीय नारदमुनि (Home Guards Jawan Late Naradmuni) के परिजन (पिता और पुत्र) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सहायता धनराशि के रूप में 30 लाख व 4 लाख रुपये का चेक सौंपा। दरअसल, कैम्पियरगंज थानाक्षेत्र के रामनगर केवटलिया टोला सरूफ़ागंज निवासी नारदमुनि की 18 मार्च 2022 को ड्यूटी से घर जाते वक्त सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़ेंः UP : 2024 में मिशन 80 को पूरा करने के लिए BJP का प्लान तैयार... 20 जनवरी से रैली व सभा करेंगे नड्डा, शाह

बी कंपनी नगर क्षेत्र गोरखपुर में तैनात थे स्वर्गीय नारद मुनि
दिवंगत होमगार्ड जवान नारद मुनि बी कंपनी नगर क्षेत्र गोरखपुर में तैनात थे। उनकी पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। उनका एकमात्र नाबालिग पुत्र 11 वर्षीय अजय कुमार है, जिसकी देखभाल उसके दादाजी परशुराम द्वारा की जाती है। उनकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

PunjabKesari

CM योगी ने परिजनों को दी सांत्वना  
सहायता राशि का चेक प्रदान करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय नारदमुनि के पिता परशुराम और बेटे अजय कुमार को सांत्वना देते हुए कहा कि, उनके रहते परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। हर परिस्थिति में वह मदद करने को तत्पर मिलेंगे। उन्होंने अजय कुमार को आशीर्वाद देते हुए खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया। सीएम ने कहा कि, कोई दिक्कत आए तो मुझे बताओ, हर दिक्कत दूर होगी। इस दौरान होमगार्ड्स के मंडलीय कमांडेंट केएच मिश्रा, जिला कमांडेंट विंध्याचल पाठक भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static