​CM योगी ने सुनी ‘जनता दर्शन'' में पीड़ितों की फरियाद, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश दिए

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 02:07 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन' में आए प्रदेशभर से लगभग 60 से अधिक फरियादियों की शिकायत सुनी और संबंधित अधिकारियों को उसके निस्तारण के निर्देश दिए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार मुख्यमंत्री हर पीड़ित के पास स्वयं पहुंचे, समस्याएं सुनीं, प्रार्थनापत्र लिया और समाधान के लिए आश्वस्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नागरिक की समस्याओं का समाधान कर खुशहाल उत्तर प्रदेश बनाना ही सरकार की प्राथमिकता है। ‘जनता दर्शन' में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, रोजगार, शिक्षा, आवास, कब्जा, परिवार आदि से जुड़े मामले आए, जिस पर प्रार्थनापत्र लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिया।

जनता की समस्या सुनते हुए योगी ने अधिकारियों को संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने ‘जनता दर्शन' में अभिभावकों के साथ आए बच्चों को दुलारा-पुचकारा व चॉकलेट-टॉफी प्रदान किया और उज्ज्वल भविष्य बनाने का आशीर्वाद दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static