CM Yogi खुद संभालेंगे उपचुनाव की कमान, सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बनाई खास रणनीति

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 10:40 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल रणनीति बना रहे है। भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सरकार और संगठन दोनों मिलकर काम करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस चुनाव की कमान खुद संभालेंगे। सीएम ने अयोध्या में मिल्कीपुर और अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट की जिम्मेदारी ली है।

सीएम ने बुलाई थी बैठक
बता दें कि सीएम आवास पर सोमवार को हुई टीम-30 की बैठक में उपचुनाव की रणनीति बनाई गई। वहीं, मुख्यमंत्री सभी प्रभारी मंत्रियों से विधानसभावार अब तक की तैयारियों के बारे में फीडबैक भी लिया। दरअसल, उपचुनाव की तैयारियों के लिए सीएम योगी ने 30 मंत्रियों की टीम बनाकर क्षेत्र में भेजा था। सीएम ने हर सीट पर तीन-तीन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है। वहीं, भाजपा प्रदेश संगठन की ओर से भी पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को बूथ स्तर तक के संगठन की स्थिति के साथ ही समुदायवार जनता से अलग-अलग संवाद करके भाजपा को लेकर फीडबैक जुटाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने 'टीम-30' की यह तीसरी बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम ने फीडबैक लिया।

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
उपचुनाव की सभी सीटों को जीतने की रणनीति के तहत सीएम योगी ने सभी मंत्रियों पर संगठन के पदाधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ फील्ड में ही रहने के साथ ही जनता के साथ लगातार संवाद करते रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने सभी को बूथवार जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए अलग समुदाय के प्रभावशाली पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाने को कहा है। उन्होंने निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और उन्हें जनता के बीच में बने रहने को कहा है। सीएम ने सभी मंत्रियों से बूथवार जातीय समीकरण के लिहाज से बनी टीमों से लगातार संपर्क में बने रहने के भी निर्देश दिए हैं।

यह मंत्री भी संभालेंगे कमान
उपचुनाव की कमान सीएम योगी खुद संभालेंगे। उनके अलावा गठित 30 मंत्रियों की टीम, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल भी दो-दो सीटों पर चुनावी तैयारियों पर नजर रखेंगे। सीएम ने अयोध्या में मिल्कीपुर और अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि भाजपा के लिए मिल्कीपुर विधानसभा सीट जितना प्रतिष्ठा का सवाल है। मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद विधायक थे, अब अयोध्या से सांसद हैं। मिल्कीपुर का चुनावी प्रबंधन सीएम के हाथों में है। वहीं, भाजपा कोर कमेटी के चार सदस्यों को भी दो-दो सीट की जिम्मेदारी दी गई है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को फूलपुर और मझंवा की जिम्मेदारी है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को सीसामऊ और करहल की कमान संभालेंगे। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को मीरापुर और कुंदरकी की जिम्मेदारी दी गई है और महामंत्री संगठन धर्मपाल को खैर और ग़ाज़ियाबाद की जिम्मेदारी मिली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static