अतीक अहमद की हत्या के बाद एक्शन में CM योगी, यूपी के टॉप 25 माफियाओं की सूची तैयार

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 12:36 PM (IST)

लखनऊ/ प्रयागराज (अश्वनी सिंह): यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद योगी सरकार एक्शन में नजर आ रही है अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए योगी सरकार ने प्रदेश के टॉप 25 माफियाओं की लिस्ट तैयार कर ली है योगी 2.0 में अपराधियो  के विरुद्ध शासन के बदले रूप ने पुलिस कार्रवाई के दायरे को बढ़ाया है  इसमें अब 25 नए नाम शामिल है लंबे समय से माफिया की सूची में ऊपर रहा अतीक अहमद का नाम उसकी मौत के साथ खुद-ब-खुद बाहर हो गया।
PunjabKesari
योगी सरकार 2.0 में 25 नए माफिया सूचीबद्ध किए गए हैं, जिसमें भदोही की ज्ञानपुर सीट से 4 बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा, सहारनपुर निवासी बसपा के पूर्व MLC हाजी इकबाल उर्फ बाला के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह बद्दो व अंबेडकरनगर के अजय सिपाही समेत अन्य कुख्यात अपराधियो का नाम शामिल किया गया है। प्रशासन की लिस्ट में शामिल माफियाओं की गतिविधियों पर STF व जिला पुलिस कड़ी नजर सकती है शासन स्तर पर पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफियाओं में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह और पवन सिंह, संजीव महेश्वरी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू , सीरियल किलर सलीम रुस्तम सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल।
PunjabKesari
यूपी पुलिस ने प्रदेश के 64 माफियाओं को सूचीबद्ध किया है जिसमे वाराणसी कमिश्नरेट के अभिषेक सिंह उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह व सुभाष ठाकुर का नाम शामिल है कानपुर कमिश्नरेट सऊद अख्तर, लखनऊ के लल्लू यादव, बच्चू यादव, जुगनू वालिया उर्फ हरविंदर सिंह ,प्रयागराज कमिश्नर के बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव गोरखपुर जोन के संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी राकेश यादव, सुधीर कुमार, विनोद कुमार उपाध्याय ,राजन तिवारी, रिजवान जहीर,  देवेंद्र सिंह गौतम बुध नगर कमिश्नरेट के सुंदर भाटी, शिवराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, प्रदीप भाटी मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना लखनऊ जोन के खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही संजय सिंह सिंघाड़ा, अतुल वर्मा वाराणसी जोन के मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह विजय मिश्रा ध्रुव कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह रमेश सिंह उर्फ काका मेरठ जोन के उधम सिंह योगेश भदौरा बदन सिंह बद्दो हाजी याकूब कुरैशी सुनील राठी धर्मेंद्र यशपाल तोमर अमरपाल उर्फ कालू अनुज बरखा समेत अन्य कुख्यात अपराधियों के नाम शामिल हैं


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static