राम मंदिर जमीन खरीद घोटाले को लेकर एक्शन में CM योगी, संज्ञान में लिया मामला, अधिकारियों से मांगी डिटेल्स

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 12:16 PM (IST)

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे घोटाले के गंभीर आरोप मामले का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। इसके साथ ही सीएम ने मामले की रिपोर्ट तलब करते हुए ट्रस्ट और जिला प्रशासन से इस मामले में डिटेल्स मांगी है।

बता दें कि मंदिर के जमीन घोटाले का मामला सियासत में भी जड़ें जमा रहा है। ऐसे में तमाम आलोचनाओं व ट्रस्ट के महासचिव व अन्य पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। सपा नेता व आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए खुलासे, कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन बाद मामला गर्माता जा रहा है। सोशल मीडिया पर तो राम मंदिर घोटाला ट्रेंड कर रहा है।

वहीं चंपत राय ने कहा कि आरोप लगाने वाले सियासी लोग हैं। ये मामला सियासत से प्रेरित है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझपर तो महात्मा गांधी की हत्या समेत कई आरोप लगे हैं। हकीकत तो यह है कि यह जमीन बाजार दर से कम कीमत पर खरीदी गई है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static