CM Yogi ने हाथी रेस्क्यू सेंटर का किया शुभारंभ, कहा - जानवरों के मन में भी होती है संवेदना
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 11:39 AM (IST)
गोरखपुर (पंकज कुमार) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में हाथी रेस्क्यू सेंटर का शुभारंभ किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने तितली उद्यान का लोकार्पण और कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच से आए भेड़िए का नाम भैरव व भैरवी रखा। वहीं पीलीभीत टाइगर रिजर्व से लाए गए बाघ को केसरी नाम दिया। इसके अलावा सीएम योगी ने अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति वर्ष में दस पेड़ लगाए।
सीएम योगी ने आगे कहा कि जानवरों के मन में भी संवेदना होती है। कोई उन्हें आत्मीयता दे, ठीक व्यवहार करे तो आसानी के साथ वे मनुष्य के पास आना चाहते हैं। प्रकृति-पर्यावरण, जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों के साथ हमारा व्यवहार संवेदनशील हो तो हम संतुलन बनाए रख सकते हैं। यदि हम पर्यावरण के अनुकूल हैं, तो पर्यावरण हमें उत्तम वातावरण देगा। सीएम ने कहा कि 121 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस प्राणि उद्यान में हर तरह के 350 से अधिक प्राणि (पशु-पक्षी आदि) हैं।