Mahakumbh 2025 में मुसलमानों की एंट्री पर बोले CM Yogi, कहा- सनातन पर उंगली उठाने वाले न आएं तभी अच्‍छा रहेगा

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 06:00 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ नगर में आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल और मां की रसोईं का शुभारंभ किया।  इस मौके पर उन्‍होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान सीएम योगी ने सूबे के मुखिया के रूप में देश और दुनिया भर से आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सेवा के अवसर को अपना सौभाग्‍य बताया। 

सीएम योगी ने आगे कहा कि एक साल पहले अयोध्‍या में 500 सालों का इंतजार खत्‍म हुआ। रामलला को विराजमान किया गया। अब 144 सालों बाद इस तरह के मुहूर्त में महाकुंभ का होना ईश्‍वर की कृपा है। 

सनातन पर उंगली उठाने वाले न आएं तभी अच्‍छा रहेगा - योगी 
एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में सीएम योगी ने महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर कहा कि सनातन पर उंगली उठाने वाले लोग यहां न आएं तभी अच्‍छा रहेगा। जो अपने आपको भारतीय मानता है और सनातना परंपरा के प्रति श्रद्धा का भाव रखता है वे जरूर आएं। बहुत साल पहले बहुत सारे लोगों ने इस्‍लाम अपना लिया था, उनकी कुछ पीढि़यां आज भी सनातन में विश्‍वास रखती हैं। 

'महाकुंभ में किसी भी तरह के भेदभाव के लिए जगह नहीं है'
सीएम योगी ने आगे कहा कि महाकुंभ में कोई भी आ सकता है। ये ऐसा स्‍थल है जहां जाति और पंथ की दीवारें समाप्‍त हो जाती हैं। यहां किसी भी तरह के भेदभाव के लिए जगह नहीं है। महाकुंभ के बारे में तो एक मान्‍यता है कि यहां वसुधैव कुंटुबकम देखने को मिलता है। लेकिन अगर कोई बुरी मानसिकता के साथ यहां आएगा तो उसे खुद को भी अच्‍छा नहीं लगेगा और उसे जीवन भर यह स्‍मरणीय रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static