CM योगी ने गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश, यूपीडा ने तैयार किया इस

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 11:13 PM (IST)

लखनऊः मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेजी लाने का निर्देश दिया है। CM ने प्रयागराज कुंभ के दौरान कैबिनेट की बैठक में इसकी घोषणा की थी।यूपीडा ने इसका इस्टीमेट तैयार कर लिया है, जो 20924 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। इस एक्सप्रेस का  काम इसी साल के आखिरी तक शुरू हो जाएगा।

यूपीडा के सीईओ एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद कार्य करते हुए यूपीडा ने इसका इस्टीमेट तैयार कर लिया है। यह 16 लेन का होगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण पर लगभग 9 हज़ार करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि CM ने विभिन्न एक्सप्रेस वे के कार्यों की समीक्षा भी की। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में अब 5 हज़ार 535 कुशल श्रमिक कार्य के रहे हैं। इसमें 1144 इंजीनियर भी हैं। साथ ही 3127 बड़ी मशीनें प्रोजेक्ट में लगी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static