सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, कहा- सरकार आप की हर संभव मदद करेगी

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 05:09 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक दिवसीय दौरे पर कुशीनगर पहुंचे।  इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों से मुलाकत की और राहत सांमांगी बांटे। इस दौरान उन्होंने जनसंभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन जिलों में कोई मेडिकल कॉलेज नहीं था...लेकिन, अब प्रदेश 'एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज' की ओर आगे बढ़ चुका है।

उन्होंने कहा कि 7 साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में बाढ़ आते हैं वह बचाव के लिए कार्य किए हैं। भगवान बुद्ध की धरती कुशीनगर आज पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है। यहां की मांग को देखते हुए भगवान बुद्ध की धरती पर कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने डबल इंजन की सरकार में आज गरीबों के हित में कार्य हो रहा है।  लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ित के साथ सरकार खबड़ी है। हर संभव मदद के लिए तैयार है हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static