CM Yogi ने की PM Modi से मुलाकात; उपचुनाव पर हुई चर्चा, महाकुंभ में आने का दिया न्योता

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 08:42 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (3 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम योगी अचानक देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे और पीएम मोदी के साथ मैराथन बैठक की। दोनों के बीच यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर करीब एक घंटे तक हुई। इस दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी से यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बातचीत की और अगले साल होने वाले महाकुंभ 2025 में आने का न्योता भी दिया।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
जानकारी के मुताबिक, कल सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच करीब एक घंटे बैठक चली। दोनों नेताओं के बीच विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव और अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उपजे विवाद का राजनीतिक हल निकालने पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी ने पीएम को महाकुंभ में आने का न्योता भी दिया।  

सीएम योगी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक में महाकुंभ के जरिए हिंदू समाज में एकजुटता का संदेश देने पर भी विस्तार से चर्चा हुई। गौरतलब है कि बीते दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलाकात में भी सीएम योगी ने इस विषय पर चर्चा की थी। तब उन्होंने कहा था कि महाकुंभ में लिंगायत समेत सनातन धर्म से जुड़े संप्रदायाें को आमंत्रित करने की योजना है। दोनों नेताओं में हुई मुलाकात के दौरान विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ेंः 'मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए 'जिहादियों' को खुला समर्थन देना सपा का एजेंडा', केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर होने वाले उपचुनाव के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए दावा किया कि विपक्षी दल का असली एजेंडा: मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए ‘जिहादियों' को खुला समर्थन देना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static