CM योगी ने PM मोदी से की मुलाकात, भेंट की ''रामायण की कहानी विज्ञान की जुबानी'' पुस्तक

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 01:40 PM (IST)

लखनऊ/नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी को 'रामायण की कहानी विज्ञान की जुबानी' नामक पुस्तक भी भेंट की।

इस बारे में सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. प्रधानमंत्री मोदी का सानिध्य 'सबका साथ-सबका विकास' के संकल्प को साकार करने के लिए एक नई ऊर्जा देता है।

वहीं यूपी के सीएम ऑफिस की ओर से जारी ट्वीट में लिखा गया, 'आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी को 'रामायण की कहानी विज्ञान की जुबानी' नामक पुस्तक भी भेंट की।

सूत्रों का कहना है कि आदित्यनाथ चाहते हैं कि प्रधानमंत्री लखनऊ में अगले साल फरवरी में होने वाले डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करें और माना जाता है कि उन्होंने तैयारियों के संबंध में चर्चा की। हालांकि राज्य सरकार की ओर से ट्वीट कर इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static