बहराइच और जालौन में हुए सड़क हादसों पर सीएम योगी ने जताया शोक

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 02:56 PM (IST)

लखनऊः यूपी के जालौन और बहराइच में हुए सड़क हादसों में पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को हर सम्भव राहत प्रदान करने तथा सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि जालौन में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर मजदूरों से भरी डीसीएम को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे डीसीएम बेकाबू होकर खंती में गिर गई। इस हादसे में  एक महिला समेत 2 कामगार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग जख्मी हुए। वहीं बहराइच में मजदूरों से भरा तेज रफ्तार एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई, जबकि 32 प्रवासी मजदूर घायल हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static