आज मिल्कीपुर दौरे पर सीएम योगी; उपचुनाव की तैयारियों पर की चर्चा, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 02:55 PM (IST)
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (शनिवार) पांचवीं बार मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उनका हेलीकॉप्टर कृषि विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरा, जहां प्रदेश सरकार के मंत्री, जिले के भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि ने उनका स्वागत किया। इस दौरे को उपचुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यहां कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उपचुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया।
सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या जिले के कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस बैठक में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों से भी कई प्रवासी कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्हें उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र भी दिए और इस चुनाव में पार्टी की मजबूत स्थिति बनाए रखने की बात की।
सीएम ने लिया फीडबैक
सीएम योगी के आने से पहले, प्रदेश सरकार के सात मंत्री पहले ही अयोध्या पहुंच चुके थे। इनमें जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और खाद्य-रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा शामिल थे, जो शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे थे। शनिवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह, आयुष राज्य मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु और खेल राज्यमंत्री गिरीश यादव भी अयोध्या पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस बैठक में कार्यकर्ताओं से उपचुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की और उनसे फीडबैक लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को यथासंभव चुनाव प्रचार में जुट जाने की सलाह दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों के लिए प्रेरित किया।