CM योगी ने दी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, कहा- 'उनका बलिदान देश की अखंडता को बचाने के लिए हुआ'

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 12:53 PM (IST)

CM Yogi News (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये और याद किया। सीएम योगी राजधानी लखनऊ में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, पार्क रोड, हजरतगंज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी है।

PunjabKesari

कार्यक्रम में बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के अवसर पर प्रदेश शासन और जनता की ओर से डॉक्टर मुखर्जी के बलिदान को नमन करते हैं। डॉक्टर मुखर्जी 35 साल की उम्र में वो कुलपति बने थे। देश के विभाजन की त्रासदी को रोकने के लिए और पूरे बंगाल को अंग्रेजों से बचाने के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है। उद्योग और खाद मंत्री बनते और देश के आजाद होते ही देश के अंदर आज़ादी का आंदोलन उनकी पहचान बन गई थी।

यह भी पढ़ेंः 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम की सफलता के लिए BJP के सांसदों को 1000 प्रमुख लोगों से करना होगा संपर्क- सुनील बंसल

PunjabKesari

उनका बलिदान देश की अखंडता को बचाने के लिए हुआः सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब उन्होंने देखा की आज़ादी जिन आदर्शों के लिए मिली थी लेकिन तत्कालीन सरकार तुष्टिकरण कर रही है। इसलिए उन्होंने भारतीय जनसंघ का निर्माण किया और जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने तत्कालीन सरकार की तुष्टिकरण नीतियों का विरोध किया। कश्मीर की स्थिति बिगड़ती जा रही थी और उसके लिए अलग से विधान बनाने का विरोध किया था मुखर्जी ने और उन्होंने कहा था कि एक देश में दो प्रधान दो विधान नही चलेंगे। जिसके लिए उन्हें कश्मीर में गिरफ्तार कर लिया जाता है और 23 जून को उनका बलिदान देश की अखंडता को बचाने के लिए हुआ। लेकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2019 में किया और कश्मीर से धारा 370 हटाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static