पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'वह हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे'

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2023 - 11:56 AM (IST)

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें याद किया और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'श्रद्धेय अटल जी की पावन स्मृतियां हम सभी के हृदय में सदैव जीवित रहेंगी। वह हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।'

PunjabKesari
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं। उनकी जयंती पर सीएम योगी ने उन्हें याद किया और कहा, "भारत माता के महान सपूत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अटल जी भारत की राजनीति के अजातशत्रु थे। भारत को राजनीतिक अस्थिरता से उभारने और देश के अंदर राजनीति में पारदर्शिता का एक आदर्श प्रतिमान उन्होंने रखा था। वह हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। सभी को 'सुशासन दिवस' की शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ेंः आज आगरा दौरे पर CM योगी; पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती पर देंगे सौगात, 100 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

PunjabKesari
अटल जी ने भारत को एक नई दिशा दी थीः योगी
मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा, ''जिन मूल्यों के लिए अटल जी ने जिया था उसमे प्रभु राम का भव्य मंदिर भी है। 25 दिसंबर 1924 को अटल जी का जन्म हुआ था, अगले वर्ष उनका शताब्दी वर्ष भी है। अगले वर्ष हमे भव्य समारोह देखने को मिलेगा। अटल जी ने कहा था कि मुझे इतनी ऊंचाई कभी मत देना कि गैरों को गले न लगाऊं। अटल जी के भीतर की संवेदना को इस वक्तव्य से समझा जा सकता है। उन्होंने भारत को एक नई दिशा दी थी, यह हमारा गौरव है कि उन्होंने जो मार्ग प्रशस्त किया हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static