UP Election 2022: चुनाव में प्रचंड जीत के बाद CM Yogi पहुंचे दिल्ली, बीएल संतोष के साथ की डेढ़ घंटे मंथन

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2022 - 05:00 PM (IST)

लखनऊ: यूपी में भाजपा दूसरी बार सत्ता पर काबिज हो गई है। इस क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी बीएल संतोष से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, वहीं दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई।  इस मौके पर असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे। बीएल संतोष ने योगी को यूपी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। योगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, कुशल संगठनकर्ता माननीय राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष जी तथा माननीय केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आप दोनों का हार्दिक आभार!

जानकारी के मुताबिक, 3 बजे उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात करने के बाद योगी शाम 5 बजे पीएम मोदी और 6 बजे जेपी नड्‌डा से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह रात 8 बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और 9 बजे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि यूपी की नई सरकार के मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, शपथ-ग्रहण कब होगा, इसको लेकर चर्चा होगी। सूत्र बताते हैं कि होली बाद 21 मार्च को शपथ ग्रहण हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static