अयोध्या में चल रहे निर्माण कार्य का CM योगी ने लिया जायजा, बृजलाल खाबरी को पद हटाने पर सियासत शुरु, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 06:21 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निमार्ण हो रहे राममंदिर को लेकर जायजा लिया। कांग्रेस पार्टी तद्वारा बृजलाल खाबरी को अध्यक्ष पर पर से हटाएं जाने को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक निजी चैनल के इंटरव्यू में खाबरी ने कहा कि मुझे पार्टी ने जो जिम्मेदारी मिली थी मैने उसे ईमानदारी के साथ निभाया। खाबरी ने कहा कि मेरे दो ही लक्ष्य थे, पार्टी में भ्रष्टाचार नहीं चलेगा और पार्टी को मजबूत किया जाएगा। लेकिन कुछ लोगों को परेशानी हुई।
बलिया: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के भारत छोड़ो आंदोलन वाले बयान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सपा अपनी नीतियों से भटकी हुई है, यह असली समाजवादी नहीं है, सपा में गुंडे-माफिया को पुष्पित पल्लवित करने वाले लोग हैं। उप मुख्यमंत्री ने शनिवार को बलिया बलिदान दिवस समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘सपा डीरेल्ड (पटरियों से उतरी हुयी) है, वह अपनी नीतियों से भटकी हुई है। यह असली समाजवादी नहीं है। सपा में गुंडे माफिया को पुष्पित पल्लवित करने वाले लोग हैं।''
2-सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले सुपरस्टार रजनीकांत, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, सामने आया Video
नेशनल डेस्कः दक्षिण भारत फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। रजनीकांत ने आवास पर पहुंचकर सबसे पहले योगी आदित्यनाथ के सम्मान में उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सीएम योगी ने रजनीकांत का पुस्तक देकर स्वागत किया और उन्हें कुछ गिफ्ट भी दिए। जानकारी के मुताबिक, मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ अभिनेता रजनीकांत के साथ फिल्म ‘जेलर’ देखेंगे।
3-Rajinikanth in Lucknow : फिल्म स्टार रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात
Lucknow News: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) से मुलाकात की। इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। 'थलाइवा' रजनीकांत शुक्रवार रात अपनी नई फिल्म 'जेलर' की स्क्रीनिंग के लिए लखनऊ पहुंचे थे।
4-अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- BJP राज में अब जेब कतरे बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चलने लगे हैं
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर अपने ट्विटर हैंडल से योगी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। इसी कड़ी में अखिलेश यादव अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए है। अखिलेश यादव ने बीजेपी के विकास मॉडल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में अब जेब कतरे बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चलने लगे हैं, क्या यही भाजवा के विकास का मॉडल है।
5-2024 चुनाव से पहले यूट्यूब और पोर्टल पर कसेगा शिकंजा, सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि कोई मीडिया समूह ‘नकारात्मक' समाचार प्रकाशित करता है जिससे राज्य की छवि खराब हो सकती है या अपनी रिपोर्ट में ‘गलत तथ्य' प्रस्तुत करता है तो उसके प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा जाए।
6-Pratapgarh News: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के जुर्म में 2 लोगों को 4 साल की कैद, ग्यारह हजार रूपए लगा जुर्माना
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की एक अदालत ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के जुर्म में शुक्रवार को 2 लोगों को 4 वर्ष की कैद की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार, जिला अपर सत्र न्यायाधीश आलोक द्विवेदी की अदालत ने नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के मामले की सुनवाई करते हुए दो दोषियों को सजा सुनाई।
7-'अखिलेश यादव खुद ही नहीं चाहते यादव समाज का भला', बसपा के पूर्व विधायक शिव प्रसाद का सपा प्रमुख पर आरोप
Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव ने शनिवार को अपनी नई सर्वजन सुखाय पार्टी के गठन का ऐलान किया। इसी दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर परिवारवाद को बढ़ावा देने और यादव समाज का अहित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा।
8-धर्म को लेकर इंस्टाग्राम पर अपमानजनक पोस्ट करना युवकों को पड़ा भारी, दो किशोर गिरफ्तार
बरेली: जिले के शीशगढ़ कस्बे में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अलग-अलग समुदाय के दो किशोरों की ओर से एक- दूसरे के धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी करने से तनाव फैल गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो किशोरों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक हिंदू और एक मुसलमान समुदाय से है।
9-जीजा करता रहा साली का शारीरिक शोषण, विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी,गिरफ्तार
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी साली के साथ कथित रूप से शारीरिक संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और शादी भी तुड़वा दी, पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। फतेहाबाद के थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला ने अपने जीजा के खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया और थाने में शिकायत दी ।
10-अमेठी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का वीडियो वायरल, सीएचसी अधीक्षक सवालों के घेरे में
Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग (सीएचसी) के अधीक्षक का कार चालक उनके लिखे पर्चे पर दवा बांटता दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के लिखे पर्चे की दवा एक बाहरी युवक बांट रहा है।