भ्रष्टाचार के खिलाफ CM योगी का एक्शन, उन्नाव के DM देवेन्द्र पाण्डे को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 06:43 PM (IST)

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। जिसके चलते सीएम योगी ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए उन्नाव के डीएम देवेन्द्र पाण्डे को सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह रविंद्र कुमार प्रथम को उन्नाव का जिलाधिकारी बनाया गया है।
PunjabKesari
देवेन्द्र पाण्डे पर सरकारी स्कूलों के कंपोजिट ग्रांट में घोटाला करने का आरोप है। इस मामले को लेकर उनपर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही फंड को लेकर उन्नाव डीएम के लिए गए फैसले गलत साबित हुए हैं। शासन द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट में उन्नाव डीएम दोषी पाए गए हैं। जिसके चलते सीएम योगी ने ये कड़ा एक्शन लिया है। 

इसके साथ ही यूपी के 13 आईएएस अफसरों के तबादलेः-
 

  • रविंद्र कुमार प्रथम को जिलाधिकारी उन्नाव बनाया गया 
  • जसजीत कौर को शामली का जिलाधिकारी बनाया गया 
  • अखिलेश सिंह को जिलाधिकारी सहारनपुर बनाया गया
  • आंध्रा वामसी को जिलाधिकारी झांसी बनाया गया
  • रूपेश कुमार को जिला अधिकारी प्रतापगढ़ बनाया गया
  • भूपेंद्र एस चौधरी को जिलाधिकारी कुशीनगर बनाया गया
  • अमित सिंह बंसल को जिलाधिकारी बांदा बनाया गया
  • आलोक कुमार पांडे को विशेष सचिव चिकित्सा विभाग बनाया गया
  • राकेश कुमार मिश्रा को जिलाधिकारी कन्नौज के पद पर तैनात किया गया
  • शिव सहाय अवस्थी को विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त जीनियम गन्ना विकास विभाग बनाया गया
  • मार्कंडेय शाही को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया
  • अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव गृह एवं कारागार बनाया गया
  • हीरालाल को अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ बनाया गया

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static