CM योगी का बड़ा फैसला, 896 हेड कांस्‍टेबलों के डिमोशन का आदेश लिया वापस

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 05:27 PM (IST)

लखनऊः दीपावली से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। योगी ने पुलिस और PAC बल के शौर्य और सेवाभाव की सराहना करते हुए पुलिस मुख्यालय यूपी द्वारा 896 नागरिक पुलिसकर्मियों के डिमोशन संबंधी जारी आदेश को वापस लेने का निर्देश दिए हैं। गृह विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PAC व नागरिक पुलिस में प्रमोशन के अवसर समानांतर करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। 

सीएम योगी ने कहा कि PAC के जो कार्मिक 29.11.2004 के बाद सशस्त्र पुलिस/नागरिक पुलिस में चले गए थे, यदि वह निर्धारित मानक पूरे करते हों तो उन्हें भी नागरिक पुलिस में संविलीन किया जाए। भविष्य में PAC के किसी कार्मिक को नागरिक पुलिस में नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और PAC कर्मियों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static