बरेली को सीएम योगी की बड़ी सौगात, 22,640 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 01:10 PM (IST)

बरेली (मो0 जावेद खान): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली को एक ऐतिहासिक विकास पैकेज प्रदान किया। उन्होंने हजियापुर में 129 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए बरेली मंडल के पहले यूनानी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। इस कॉलेज से जहां यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा मिलेगा, वहीं युवाओं को चिकित्सा शिक्षा का नया केंद्र भी मिलेगा।
युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को सीएम योगी ने दिया डमी चेक
इसके साथ ही, बरेली कॉलेज मैदान से सीएम योगी ने 22,640 करोड़ रुपये की कुल 545 विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। इनमें से 223 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जबकि 322 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बरेली के विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को डमी चेक भी प्रदान किए और स्वयं सहायता समूहों की "लखपति दीदी" योजना से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की।
ये नया भारत है योजनाओं में भेदभाव नहीं करता- सीएम योगी
मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज परिसर में जनसभा भी संबोधित करते हुए पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला सीएम योगी ने कहां पहली की सरकार में नौकरियों की बोली लगती है। बीजेपी सरकार ने अब साढ़े आठ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे ही है। ये नया भारत है योजनाओं में भेदभाव नहीं करता है। समाज में निचले पायदान में खड़े है सरकार की योजनाओं को लाभ देना सरकार का मकसद है जिससे उन्हें मुख्यधारा में लाया जा सके।
जनपद बरेली में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र/टैबलेट व नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/VBKnfepW4F
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 6, 2025
सीएम ने कहा कि 2017 के पहले कोई नौकरी आती थी उस पर डकैती होती थी। 2017 के पहले समाजवादी पार्टी के माफिया हर जिले में तैनात किए गए थे बहन बेटियों और बहन बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे थे, लेकिन जब से सरकार बनी तब से माफिया प्रदेश छोड़कर चले गए है। प्रदेश में विकास के नए- नए मॉडल के ओवर ब्रिज, हाईवे का निर्माण हो रहा है। कांड यात्रा भी सफलतापूर्वक कराई गई, लेकिन उनकी सरकार में बरेली दंगा के लिए पहचाना जाता था। लेकिन आज हर जिला विकास के लिए जाना जाता है।