सीएम योगी के SDM को भू-माफिया से जान का खतरा, कहा प्रॉपर्टी डिलर मुझे ट्रक से कुचलकर मार देगा
punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 06:29 PM (IST)

संभल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की पीठ थपथपाते नहीं थकते। वहीं उनके एक अधिकारी ने अपनी जान का खरता बताते हुए।पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। ताजा मामला संभल जिले का है। जहां के चंदौसी तहसील के एसडीएम राजपाल सिंह ने प्रॉपर्टी डिलर पवन गुप्ता से अपनी हत्या की आशंका जताई है। दो दिन पहले ही प्रॉपर्टी डीलर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की जांच चल रही है।
10 करोड़ रुपए घूस लेने का आरोप
बुधवार को प्रॉपर्टी डीलर और वैश्य समाज के नेता पवन गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीएम राजपाल सिंह पर 10 करोड़ रुपये से अधिक वसूलने के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एसडीएम की शिकायत की थी। जिसके बाद डीएम मनीष बंसल ने अपर जिलाधिकारी को एसडीएम पर लगे भ्रष्टाचारों के आरोपों की जांच के निर्देश दिए थे।
स्टाफ के साथ मारपीट और धमकाने का आरोप
गुरुवार की शाम में SDM राजपाल सिंह ने प्रेस क्रांफेस कर बताया कि उनके द्वारा प्रॉपर्टी डीलर पवन गुप्ता के खिलाफ भू-माफिया के तौर पर कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद से वह लगातार उन्हें और उनके स्टाफ को निशाना बना रहे हैं। उनके खिलाफ फर्जी शिकायत कर परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर ने उनके स्टेनो अर्दली को बुलाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। कहा है कि तुम्हारे साहब को ट्रक से कुचलवाकर मरवा दूंगा। इसलिए उन्होंने इस मामले में पुलिस में आज 2 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।