CM योगी बोले- पिछली सरकार के मुकाबले कम हुए प्रदेश में अपराध

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 05:13 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को विधान परिषद में कहा कि पिछली सरकार के मुकाबले उनके कार्यकाल में अपराध कम हुए हैं। योगी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि दुनिया का हर बड़ा निवेशक आज उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है, क्योंकि उसे मालूम है कि यहां की कानून-व्यवस्था बेहतर है।

उन्होंने कहा कि मैं वर्ष 2016-17 और 2020-21 में एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो) के तुलनात्मक आंकड़े दे रहा हूं। डकैती की घटनाओं में 65.72 प्रतिशत की कमी आई है। लूट की घटनाओं में 66.15 प्रतिशत, हत्या की घटनाओं में 19.80 प्रतिशत, बलवे की घटना में 40.20 प्रतिशत और बलात्कार की घटनाओं में 45.43 प्रतिशत की कमी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ''अगर 2016-17 और 2020-21 के बीच तुलनात्मक अध्ययन करेंगे तो शस्त्र अधिनियम के तहत 27.55 प्रतिशत अधिक कार्यवाही हुई है। एनडीपीएस एक्ट में 52.94 प्रतिशत, गैंगस्टर एक्ट में 31.09 प्रतिशत और रासुका में 19.57 प्रतिशत अधिक कार्यवाही हुई है।''

उन्होंने कहा कि ढांचागत सुविधाओं को देखें तो सरकार ने 59 नए थाने और 29 नई चौकियां बनाई हैं। इसके अलावा चार महिला थाने, आर्थिक अपराध के चार थाने, 10 विजिलेंस के थाने और 16 साइबर क्राइम के थाने बनाए गए। योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने 69 अग्निशमन केंद्र बनाए और 40 एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट भी गठित की हैं। साथ ही 218 पॉक्सो अदालतों का भी गठन किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static