अवैध धर्मांतरण पर बोले सीएम योगी- हम सबको तोड़ने की हो रही साजिश ...,भय और लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 03:10 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश से दिल्ली प्रस्थान हेतु आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर 'श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा' के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम योगी सम्मिलित हुए। इसके सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने अपनी शहादत दी थी, यह संदेश यात्रा उनके बलिदान की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के साथ ही वर्तमान एवं आने वाले पीढ़ी के लिए एक नई प्रेरणा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध धर्मांतरण को लेकर कहा, "हमने बलरामपुर में एक बड़ी जांच शुरू की है। आपने देखा होगा कि उसने (जलालुद्दीन उर्फ चिंगुर बाबा) (धर्मांतरण के लिए) दरें तय कर रखी थीं... उसे विदेशी फंडिंग मिल रही थी। उसके 40 बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन पाया गया..." यह साबित करता है कि है कि हमे तोड़ने के लिए बड़ी शाजिस चल रही है। हिंदू और सिखों के बीच में फूट डालने के प्रयास तो तमाम लोग करेंगे लेकिन हमें इसके प्रति सतर्क होना पड़ेगा।
आप को बता दें कि आंतकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम धर्मांतरण के आरोपों से घिरे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर शुक्रवार को बलरामपुर के उतरौला पहुंची। एटीएस की टीम ने मधुपुर स्थित कोठी में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकट्ठा किये। पुलिस ने बताया कि एटीएस की टीम छांगुर बाबा को लेकर शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे उतरौला के मध्यपुर गांव पहुंची, जहां उसकी कोठी से अहम सुराग इकट्ठा किए गिए।
पुलिस के मुताबिक, एटीएस की टीम करीब एक घंटे तक छांगुर बाबा से पूछताछ करती रही और लखनऊ के लिए वापस निकल गई। एटीएस की टीम ने पिछले सप्ताह छांगुर बाबा और उसके एक सहयोगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने छांगुर बाबा पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस के मुताबिक, एटीएस इससे पहले छांगुर बाबा के बेटे और नवीन रोहर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एटीएस ने बुधवार को छांगुर बाबा और उसके सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को एक सप्ताह के लिए रिमांड पर लिया था। पुलिस के मुताबिक, बाबा और उसके सहयोगियों पर 100 करोड़ के विदेशी फंडिग का भी आरोप है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है।