बरसाती मौसम में संचारी रोगों की रोकथाम के प्रयास जारी रखे: CM योगी

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 10:11 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बरसात के मौसम में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी प्रयास जारी रखे जाएं। सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के विरुद्ध व्यापक स्तर पर संघर्ष जारी है। प्रदेश सरकार के प्रयासों से राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रित है। ऐसे में संचारी तथा विषाणुजनित रोगों के द्दष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि प्रत्येक स्तर के अस्पताल में संचारी रोगों के उपचार की दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से किया जाए। वर्षा के कारण वॉटर लॉगिंग या जल-जमाव की शिकायतें न मिलें। जल-जमाव को रोके जाने के व्यापक प्रबन्ध किए जाएं।        

उन्होंने निर्देशित किया कि बाढ़ का पानी कम होने पर बाढ़ से प्रभावित गांवों में सैनेटाइजेशन का कार्य प्रभावी रूप से संचालित कराया जाए। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित सभी गांवों में बाढ़ का पानी कम हो जाने पर डॉक्टरों की टीम का भ्रमण कराए जाने के निर्देश भी दिए। योगी ने मथुरा, मैनपुरी तथा फिरोजाबाद के कुछ क्षेत्रों मंे लोगों के बीमार होने के समाचारों का संज्ञान लेते हुए विशेष टीम भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीम से प्राप्त आख्या के आधार पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static