धनतेरस पर योगी सरकार ने बेटियों को दी सौगात, 'कन्या सुमंगला योजना' का किया शुभारंभ

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 01:32 PM (IST)

लखनऊः धनतेरस के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बोटियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' का शुभारंभ किया। यह योजना बेटियों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी।
PunjabKesari
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि बच्चियों के साथ समाज में भेदभाव होता था। हमारी सरकार आने के बाद इस भेदभाव को दूर किया गया। हमारी सरकार ने महिला हेल्पलाइन को मजबूत किया। महिला सुरक्षा पर कड़े कदम उठाए गए। भ्रूण हत्या पर सरकार ने रोक लगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजना महिलाओं के नाम है। बच्चियों की शिक्षा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम कन्या को लक्ष्मी मानते हैं इसलिए बेटियों के पैदा होने पर उत्सव मनाना चाहिए। साथ ही सीएम ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की बधाई भी दी।
PunjabKesari
इस योजना के तहत बेटियों को मिलेंगी ये सुविधाएं-
-
बेटी जन्म के समय परिवार को मिलेंगे 2 हजार रुपये
- कक्षा 1 में प्रवेश के समय मिलेंगे 2 हजार रुपये
- कक्षा 6 में प्रवेश के बाद मिलेंगे 2 हजार रुपये
- इंटर के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए मिलेंगे 5 हजार रुपये
- हर जिले में 500 लड़कियों को दी जाएगी मदद
- जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई में मदद
- 6 किश्तों में दी जाएगी 15 हजार रुपये की मदद


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static