CM योगी ने वृक्षारोपण अभियान-2023 के अंतर्गत 5 करोड़ पौधरोपण का किया शुभारंभ, कहा- प्रकृति से खिलवाड़ कर दुष्परिणाम से बच नहीं पाएंगे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 08:15 PM (IST)

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि जब प्रकृति सुरक्षित रहेगी तो परमात्मा की कृपा भी बनी रहेगी और हम आपदा से मुक्त हो पाएंगे और यह हरे-भरे वृक्ष ही हम सबको प्रकृति एवं परमात्मा के साथ जोड़ने का माध्यम बनेंगे।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय मनीषा की क्या दृष्टि रही होगी। भारत ने प्राचीन काल से ही इसे मान्यता दी, हरिशंकरी के रूप में भी तीन पवित्र वृक्षों (पीपल, पाकड़ व बरगद) को जोड़ा गया। योगी ने वृक्षारोपण जन अभियान -2023 के तहत पांच करोड़ पौधरोपण योजना का शुभरंभ कर रहे थे। इस दौरान गोमती तट (झूलेलाल वाटिका के निकट) अमृत वाटिका में वृक्षारोपण व अमृत स्तंभ का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक महीने के अंदर देश के अलग-अलग भागों में अतिवृष्टि के कारण व्यापक जन-धनहानि होती दिखी, प्रकृति से जब भी खिलवाड़ करेंगे तो दुष्परिणाम से बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि कल (दोबारा) हिमाचल में और उत्तराखंड में प्रकृति का तांडव देखा है। अमृत वाटिका अच्छा प्रयास है। अमृत वाटिका के बहाने ही सही, पर्यावरण को बचाने के नए संकल्प के साथ जुड़ने का अवसर हमें प्राप्त हुआ है।
PunjabKesari
योगी ने कहा कि विकास प्राधिकरण ने अमृत स्तंभ का चयन लखनऊ की प्राण गोमती नदी के तट पर मनकामेश्वर वॉर्ड में नए संकल्प के साथ स्थापित किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। पाठक ने इस दौरान पौधा भी रोपा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static