जहरीली शराब कांड पर CM योगी सख्त, कहा- दोषियों की संपत्ति जब्त कर दें पीड़ितों को मुआवजा

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 01:39 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की हुई मौत से हड़कंप मच गया। इस मामले में योगी सरकार की तरफ से कार्रवाई भी की गई है। सीएम योगी ने प्रयागराज की घटना पर बेहद सख्त हैं। जिसके चलते लखनऊ और फिरोजाबाद के आबकारी अधिकारियों पर गाज गिरी है। बता दें कि मथुरा (Mathura), फिरोजाबाद (Firozabad), लखनऊ (Lucknow) में जहरीली शराब से मौतें हुई हैं। 

इस मामले में सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि जहरीली शराब बेचने वालों पर प्रशासन गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करे। यही नहीं जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएं, उनकी संपत्ति को प्रशासन द्वारा जब्त किया जाए और इसके बाद संपत्ति नीलाम कर पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए। 

इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि यूपी में लखनऊ, फिरोजाबाद, हापुड़, मथुरा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर जहरीली शराब से मौतें हुई हैं। आगरा, बागपत मेरठ में जहरीली शराब से मौतें हुई थीं। आखिर क्या कारण है कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है? कौन जिम्मेदार है?
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static