CM योगी आज (मंगलवार) कन्या सुमंगला योजना के नोडल अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 11:08 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कन्या सुमंगला योजना के लिए हर जिले में नियुक्त नोडल महिला अफसरों के साथ लोकभवन में बैठक करेंगे। इस दौरान वे योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने को लेकर दिशा-निर्देश देने के साथ ही अधिकारियों को अपनी प्राथमिकता भी बताएंगे। मुख्य सचिव RK तिवारी ने सोमवार को नोडल अफसरों का मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक के तैयारियों की समीक्षा की।

बालिकाओं की समृद्धि के लिए खास तौर पर शुरू कन्या सुमंगला योजना-
बालिकाओं की समृद्धि के लिए खास तौर पर शुरू होने वाली कन्या सुमंगला योजना को प्रभावी तरीके से जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए महिला कल्याण विभाग ने सभी जिलों के वरिष्ठ PCS व IAS महिला अधिकारियों को नोडल अफसर न्युक्त किया है।

इन्हें एक दिन एक साथ जिले में भेजा जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में योजना को एक साथ आरंभ किया जाना है। इसी संबंध में मुख्यमंत्री नोडल अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में ही नोडल अधिकारियों के जिले में जाने की तिथि घोषित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static