Varanasi: CM योगी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे काशी, PM मोदी के आगमन की तैयारियों का लिए जायजा

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 07:47 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 अक्टूबर को काशी आगमन की तैयारियों तेजी से चल रही है। पीएम के आगमन से दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौर पर वाराणसी वाराणसी पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया।

बता दें कि मुख्यमंत्री आज शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर से सीधे मिर्जामुराद के मेहंदी नगर स्थित जनसभा स्थल पहुंचें और तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों के मुताबिक पीएम मोदी यहां 30 परियोजनाओं का लोकार्पण करेन के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम योगी प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण की जानो वाली सूची में शामिल कई परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किए।

मुख्यमंत्री दौरा- वाराणसी/भदोही/सिद्धार्थनगर/गोरखपुर

  • सुबह 10.40 बजे- वाराणसी से प्रस्थान
  • 10.55 बजे- पुलिस लाइन,भदोही आगमन 
  • 11 बजे से 12 बजे तक- विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास/जनसभा - राजकीय इंटर कॉलेज,ज्ञानपुर,भदोही
  • 2.10 बजे- प्रस्थान, भदोही
  • 12.50 बजे- पुलिस लाइन,सिद्धार्थनगर आगमन
  • 1.00 बजे से 2.00 बजे तक- प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल निरीक्षण,समीक्षा बैठक 
  • 2.05 बजे - पुलिस लाइन,सिद्धार्थनगर से गोरखपुर प्रस्थान

गोरखपुर में सीएम का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री अपने हाथों शहर को पहली मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात देंगे।
142 करोड़ रुपये की लागत वाली नगर निगम की 14 परियोजनाओं का भी लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे सीएम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static