आज गोरखपुर आएंगे CM योगी, रिंग रोड समेत 43 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की भी देंगे सौगात

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 09:20 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को गोरखपुर में अपने दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। जहां पर वो जनता को  विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम आज रामगढ़ताल रिंग रोड सहित 43 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया है। आज सुबह करीब 10:30 बजे सीएम गोरखपुर पहुंचेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि आज सीएम योगी गोरखपुर आएंगे और शहरवासियों को एक बड़ी सौगात देंगे। सीएम रामगढ़ताल के किनारे पैडलेगंज से RKBK होते हुए सहारा स्टेट तक टू लेन ताल रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे। जीडीए की ओर से बन रहे इस रिंग रोड पर 44 करोड़ 13 लाख रुपये बजट निर्धारित है। इसके अलावा जीडीए की ओर से 11 करोड़ 24 लाख 78 हजार रुपये की लागत से 63 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का भी कायाकल्प कराएगा। रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण, साइड इंटरलाकिंग व अन्य कार्य, लागत 4 करोड़ 3 लाख 16 हजार रुपये और रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोड़ने वाली सड़क से विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग व पथ प्रकाश, लागत 2 करोड़ 52 लाख 52 हजार रुपये की परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।

PunjabKesari

इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर के आगे भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा। विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से बनने वाले इस वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लिए कुल 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये का बजट तय किया गया है। दो एकड़ में बनने वाले कांप्लेक्स में खेलों की आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। शिलान्यास की इन परियोजनाओं में 68.11 करोड़ रुपये की लागत वाली गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की पांच तथा 9.69 करोड़ रुपये की लागत वाली जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की 38 परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी सोमवार सुबह लखनऊ रावाना हो जाएंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static