कुशीनगर के खड्डा तहसील परिसर में CM योगी किया पूजा पाठ, 451 करोड़ रुपए की 106 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 12:44 PM (IST)

कुशीनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर कुशीनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले की खड्डा तहसील परिसर में विधि विधान से पूजा पाठ किया। उन्होंने भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में में ₹451 करोड़ की 106 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर का उद्घाटन भी किया।

 

 बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने मंगलवार को वासंतिक नवरात्र की सप्तम तिथि पर मां कालरात्रि की आराधना और हवन कर लोकमंगल की कामना की।  हवन अनुष्ठान गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित मां काली मंदिर में सम्पन्न हुआ। सप्तमी तिथि पर गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले विधि विधान से मां काली जी की पूजा अर्चना की। इसके बाद हवन में आहुतियां डालकर माता कालरात्रि से प्रदेशवासियों के सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की प्रार्थना की। गोरक्षपीठ के पुरोहितों व आचार्यों के साथ वेदपाठी विद्यार्थियों ने हवन सम्पन्न कराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static