होलिका दहन के दिन CM योगी ने की नरसिंह की आराधना

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 04:00 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रंगो के पर्व होली की शुरूआत यहां भगवान नरसिंह की आराधना से की और बाद में देवाधिदेव का रूद्राभिषेक किया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने अपने चार दिवसीय दौरे की शुरूआत गुुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना की। जिसके बाद गुरू महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। योगी ने गोशाला जाकर गायों को दुलारा और उन्हें गुड़ चना खिलाया।

नियमित दिनचर्या के बाद मुख्यमंत्री ने होलिका दहन के दिन भगवान नरसिंह की पूजा की और महादेव का रूद्राभिषेक किया। लगभग एक घंटे तक चले अनुष्ठान को गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुरोहित रामानुज त्रिपाठी ने सम्पन्न कराया।

योगी व्यस्तता के कारण खुद जनता दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सके। उनकी गैरमौजूदगी में हालांकि जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता ने फरियादियों की समस्यायें सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static