सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को लिखा पत्र, 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर देंगे विशेष संदेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 03:40 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 15 अगस्त को देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को पत्र लिख कर बधाई देने की पहल की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि देशव्यापी स्तर पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरु किये गये ‘हर घर तिरंगा अभियान' के तहत उत्तर प्रदेश के घर घर में ‘सीएम योगी की पाती' पहुंचेगी। मुख्यमंत्री की तस्वीर वाले पत्र में मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ अपना विशेष संदेश देंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का घर घर पत्र पहुंचेगा। पत्र के लिफाफे के ऊपर ‘योगी की पाती' लिखा है। वहीं पत्र का शीर्षक है, ‘आजादी का अमृत महोत्सव : प्रदेश वासियों के नाम पाती।' पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के आमजनमानस को अपना लिखित संदेश देंगे। इसके लिये सरकार ने वृहद अभियान की कार्ययोजना तैयार कर ली है। इसका मकसद प्रदेश के 03 करोड़ घरों में मुख्यमंत्री योगी का पत्र पहुंचाना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static