कुछ नेता ऐसे हैं, जिनके पास पहनने को कपड़े नहीं थे आज कॉलोनियां काट रहे हैः वरुण गांधी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 04:36 PM (IST)

पीलीभीत: भाजपा सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भी तल्ख तेवरों में नजर आए। उन्होंने कहा कि चुनाव में आप जिनको जिताते हो वह लोग आपके हक पर हाथ डाल देते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। कुछ नेता ऐसे हैं, जिनके पास कपड़े नहीं थे आज कॉलोनियां काट रहे हैं। आखिर यह सब कहां से हो रहा है, जो लोग झोपड़ियों में रहते थे उन्होंने आज बड़े-बड़े आश्रम बना लिए हैं।
न मैंने कमीशन खाया और न किसी को खाने दिया
वरुण गांधी ने बीसलपुर क्षेत्र के अर्जुनपुर, कासिमपुर, दौलतपुर, अहिरवाड़ा, चुर्रा सकतपुर आदि गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि उनकी ईमानदार राजनीति है। न मैंने कमीशन खाया और न किसी को खाने दिया। इसकी तुलना बहुत सारे नेताओं के साथ कर सकते हैं। जिनको मौका मिलता है वह जेबें इस कदर भरते हैं कि उनके जीवन में अंतर आसानी से देख सकते हैं। वरुण गांधी और मेनका गांधी के बारे में कोई राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी नहीं कह सकता कि हमने कभी एक रुपया खाया है।
सही का साथ दीजिए, यही धर्म है, इसी का नाम राष्ट्रीयता...
इससे पहले भी उन्होंने बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा था कि आप लोगों (जनता) को अच्छे-बुरे की पहचान है। यह सिखाने की जरूरत नहीं है। सब लोग जानते हैं कौन सही है और कौन गलत। सही का साथ दीजिए, यही धर्म है, इसी का नाम राष्ट्रीयता...। याद रखना यह जो बाजू है यह आपकी पहचान है, अपनी पहचान को अगर कूड़े में डाल दोगे तो गीदड़ आपको कभी बढ़ने नहीं देंगे। पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंवाद करते भाजपा सांसद तल्ख तेवर में दिखाई दिए।